बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मौत दौड़ते बिजली के करंट के तार टीन शेड पर आ गिरे

Bhopal Samachar

संजीव जाट बदरवास। जर्जर तारो में फाल्ट आने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्धारा नहीं दिया जाता परिणाम अगर नगरीय क्षेत्र में रात्रि में तीन खम्भों का तार आग लगने के बाद टूटकर मकान और घरों के बाहर गिरा अगर रात्रि में  होने की जगह अगर दिन में हुई होती तो अप्रिय हादसा होता कई जाने भी जा सकती थी विभाग के जिम्मेदारी शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो कोई भी अप्रिय हादसा होगा उसका जिम्मेदार कौन है।

मामला बदरवास नगर के वार्ड क्रमांक 6 का है साक्षी गार्डन के सामने से पटवारी कॉलोनी के पास तक काफी देर तक तार आपसे झुलसे और आग लगी और देखते देखते टूटकर जमीन पर गिर गए लोगों के द्वारा बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को 19 मई को दिन में 2 बजे तारो में आग लगने और लाइट ना आने की सूचना दी थी उक्त सूचना को कर्मचारियों के द्धारा गंभीरता से ध्यान में नही लिया गया और जब मामला रात्रि में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद रात्रि में 12 बजे के  बाद सप्लाई चालू हुई साक्षी गार्डन तभी अचानक तीन खाबो का तार टूट कर जमीन पर ऐसी जगह गिरा जिसमें बिजली का करंट भी था और घरों के बाहर नागरिक भी बैठे हुए थे।

लेकिन गनीमत रही कि वह तार घरों के बाहर बैठे हुए लोगों के ऊपर गिरने की बजाय उनसे दूर गिर और अप्रिय घटना होने से टल गई इसके अलावा जिन दुकानों की आगे लगी टीनशेड ऊपर बिजली के तार गिरे गनीमत रात्रि होने के कारण वह दुकान बंद थी इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई बिजली सप्लाई बंद थी जिससे लोग जागे थे और घटना के बाद तत्काल बिजली विभाग के जिम्मेदारी को सूचना दी गई तो हरकत में आया और सप्लाई बंद की गई इस प्रकार की लापरवाही किसी गंभीर बड़े हादसे को आमंत्रण भी देती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होता

रात्रि में 11:00 बजे टूटे तार दिन में 3:00 बजे हुए ठीक
मामला बदरवास नगर की वार्ड क्रमांक 6 स्थित साक्षी मैरिज गार्डन की सामने से लेकर पटवारी कॉलोनी तक तीन खाबो के ऊपर फाल्ट था जिसे दिन में जानकारी के बावजूद ठीक नहीं किया गया जिससे सप्लाई हुई और तार आपस में टकराने के कारण आग लगी और टूटकर जमीन पर गिर गए थे उसके बाद से विद्युत कटौती 19 मई में दोपहर 3:00 बजे से बंद थी,लेकिन उक्त तारों को भी सही करने में विभाग के कर्मचारियों गंभीरता से नहीं लिया इसी के चलते यह घटना हुई। वार्ड  06 पटवारी कॉलोनी के पास निवासरत लोगों को एक समय तो ऐसा लगा की करंट का तार हमारे मकानों पर या हमारे ऊपर गिर गया लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया


वार्ड क्रमांक 6 के निवासी धर्मेंद्र रजक जब लाइट ना आने के कारण अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तभी अचानक घर के आगे से निकली बिजली के तार जलकर जब जमीन पर गिरी तो एक समय तो ऐसा लगा कि हमारे ऊपर गिरेगी लेकिन कुछ दूर गिरे तो डर गए


विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में आया मामला तो दौड़े कर्मचारी
बदरवास नगर के वार्ड क्रमांक 6 में 19 मई को 3:00 से विद्युत सप्लाई बंद थी इसको लेकर स्थानीय कर्मचारियों को सूचना भी दी और बात की तो उन्होंने एक दूसरे पर काम डालने का काम किया तो पूरा मामला रात्रि में वार्ड 6 के पार्षद राहुल जाट द्धारा विभाग के ए ई अशोक मंगल कोलारस के संज्ञान लाया तो उन्होंने तत्काल स्थानीय कर्मचारियों को फटकार लगाई एवं रात्रि में ही उक्त व्यवस्था सुधारने की निर्देश दिए तो रात्रि में उनके द्वारा वार्ड 6 की कुछ आधा क्षेत्र में सुधार कर बिजली सप्लाई चालू की गई और आधे हिस्से में तार तीन खम्भों का टूटा होने के कारण अगले दिन 20 मई को 3 बजे तक ठीक किया गया तब जाकर बिजली सप्लाई प्रारंभ हुई अगर 19 मई को ध्यान दिया होता तो यह घटना और लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता

इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस पूरे मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी
 अशोक मंगल जेई
 एमपीईवी कोलारस