शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज (बुधवार) शिवपुरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में पानी पीने की टंकियों में काई जमी हुई है। पानी में कीड़े भी पड़े हुए हैं। वाटर कूलर में भी कीड़े और गंदगी युक्त पानी भरा रहता है। यही पानी छात्र पीने के लिए मजबूर हैं। कई दिनों से पानी से बदबू आ रही थी।
उन्होंने आज वाटर कूलर खोलने पर देखा तो उसमें कीड़े मिले। जब कॉलेज प्रशासन से इसके बारे में शिकायत की गई तो कॉलेज प्रशासन उस को अनदेखा कर दिया। इसके बाद विद्यार्थी परिषद को आंदोलन करना पड़ा।
गौरव शर्मा ने कहा हमे तुरंत पानी की समस्या समाधान नहीं मिला तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा। बता दें कि दूषित पानी की समस्या को लेकर आज कॉलेज अध्यक्ष गौरव शर्मा, कपिल गुर्जर, पीयूष, शिवम, रितिक, कुनाल, नितिन, भानू, तरुण, राहुल, आदि के दौरा अखिल विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।