शिवपुरी। बीना से गुना एवं शिवपुरी से गुना रेल खंड के मध्य और गुना स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे के द्वारा अनियमित यात्रियों / बिना टिकट यात्रियों , गंदगी फैलाने वाले यात्रियों एवं अवैध वेंडर के संबंध में स्पॉट चैक का आयोजन किया गया| इस जांच में वाणिज्य और रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।
इस निरिक्षण के दौरान सात यात्री गाड़ियों को चैक कर 79 यात्रियों से 40420 रुपये रेलवे प्रभार वसूला गया जिनमें 24 बिना टिकट एवं 49 अनियमित यात्री एवं 6 गन्दगी करने वाले यात्री शामिल थे ।
उक्त निरिक्षण में उप मुख्य टिकट निरीक्षक गुना -सौरभ शर्मा, खण्ड वाणिज्य निरीक्षक- पंकज मीणा , अशोक नागर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य , मण्डल वाणिज्य निरीक्षक शिवपुरी- राजेश लढ़वाल , मुख्य टिकट निरीक्षक- एम के वर्मा , स्टेशन प्रबंधक- दीप अग्रवाल , मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय- अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य खानपान निरीक्षक- हेमराज मीणा , आर पी एफ निरीक्षक- सी एस डाबोर , आर पी एफ स्टाफ- के के मीना एवम राजेश कांसवाँ के साथ - साथ टिकट चैकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी सम्मिलित रहा|