शिवपुरी आज 7 मई को गुना-शिवपुरी लोकसभा में आज तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। शिवपुरी जिले की पिछोर,कोलारस और शिवपुरी विधानसभा गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आती है। शाम 6 बजे तक के मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग ने पेश कर दिए है। इन तीनों विधानसभा में 68 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है।
पिछोर विधानसभा में 73.77 प्रतिशत मतदान हुआ है इसमें 76.32 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है। वही महिलाओं के प्रतिशत का आकडा रहा है। कोलारस विधानसभा में 70ण्67 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है जिसमे 74.79 प्रतिशत पुरुषों की भागीदारी वही 66.01 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। शिवपुरी विधानसभा में 69.24 प्रतिशत मतदान हुआ है,इसमें 71.26 प्रतिशत पुरुष और 67.03 महिलाओं ने वोट किया है। इस प्रकार शिवपुरी जिले में 68.71 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है