शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा में आज मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। लोकतंत्र के इस यज्ञ में आज इस चुनाव का सबसे बुजुर्ग वोट डालने की खबर पिछोर विधानसभा के बामौरकला से आ रही है। बामौरकला में बूथ क्रमांक 200 के मतदाता क्रमांक 671 पर नन्नू बाई के रूप में दर्ज है।
बामौकला के संवाददाता अतुल जैन ने बताया कि वैसे तो 85 साल के ऊपर के बुर्जुगों को घर पर वोट चुनाव आयोग ने घर से वोट डालने के आदेश दिए थे लेकिन मतदान दल इनके घर पर ही गया था लेकिन इनके परिवार ने घर पर वोट करने से मना कर दिया था। परिजनों ने कहा था कि दादाी इस यज्ञ में स्वयं चलकर मतदान करने जाएगी,आज मतदान का दिन था इसलिए उनके परिवार के लोग 103 साल की नन्नू की बाई को मतदान कराने को लेकर आए थे।
जब इस क्षेत्र का सबसे बुर्जुग वोट अपना मत करने बूथ तक जा रहा था उसी समय भाजपा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पोलिंग करने आए थे। उन्होने इन दादी को देखते उनकी लाठी बन गए। सिंधिया ने दादी की लाठी अपने हाथ में लेते हुए कहा कि दादी में बनूँगा आपकी लाठी। सिंधिया ने दादी की लाठी हाथ में पकडी और स्वयं दादी का हाथ पकडकर मतदान बूथ तक ले गए।