शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. कोलारस फीडर, 11 के.व्ही. गोपालपुर आबादी फीडर, 11 के.व्ही. झांसी तिराहा, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 21 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही.विवेकानंद फीडर, खुड़ा फीडर, कोर्ट फीडर, हॉस्पीटल फीडर, कमलागंज फीडर, जलमंदिर फीडर, न्यू ब्लॉक फीडर के बंद रहने से 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सुबह 11 बजे तक शास्त्री कॉलोनी, जल मंदिर, मीट मार्केट आसपास क्षेत्र, नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, बजरंग कॉलोनी, विवेकानंद पुराना टोल टैक्स, डीजे साहब की कोठी, गांधी पार्क, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड, टेकरी, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर, कोर्ट, शक्तिपुरम खुडा, न्यू पुलिस लाईन, गौतम विहार, कीजरीधाम कॉलोनी, नक्षत्र गार्डन से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. कोर्ट फीडर के बंद रहने से 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर आवासीय बंगला, तहसील से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।