शिवपुरी। नगर में सकल दिगंबर जैन समाज, श्री मुमुक्षु आश्रम कोटा एवं श्री कुंदकुंद कहान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विश्वास नगर दिल्ली के तत्वावधान में चल रहे श्री नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक महोत्सव के द्वितीय दिवस गर्भ कल्याणक महोत्सव की खुशियां मनाई गई। महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन एवं सचिन मोदी ने बताया की प्रातःकाल की बेला पर बड़ी संख्या में श्रावक गणों शांति जाप से महोत्सव का शुभारंभ किया पश्चात शौरीपुर नगरी में राज सभा एवं इंद्र सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे अष्टकुमारिकाओं ने सुंदर मंगलाचरण कर माता शिवादेवी का अभिनंदन किया और सुंदर सुंदर तत्व चर्चा के माध्यम से राजा-रानी एवं इंद्र-इंद्राणियों ने जैन दर्शन के सिद्धांतों का पाठ पढ़ा, सभा का संचालन कुशल मंच संचालक पंडित संजय शास्त्री जेबर कोटा द्वारा एवं प्रतिष्ठा विधि प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी डॉ. मनोज कुमार शास्त्री जबलपुर द्वारा कराई गई। बाल तीर्थंकर के गर्भ का समाचार सुनकर इंद्र सभा में कुबेर इंद्र एवं इंद्राणी द्वारा रत्नों की वर्षा कर बधाई दी गई।
मंगल प्रवचनों का मिला लाभ
इस अवसर पर सकल समाज ने बाल ब्रह्मचारी पंडितश्री सुमतप्रकाशजी जैन खनियाधाना एवं पंडितश्री राजेंद्रकुमारजी जैन जबलपुर वालों के श्रीमुख से मनुष्य जन्म की सार्थकता सहित पंचकल्याणक महोत्सव की महिमा पर मार्मिक व्याख्यान देकर आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग बताया।
घट यात्रा के साथ वेदी शुद्धि की गई
दोपहर के समय ब्रह्नचारी, अष्टकुमारिकाओं, इंद्राणियों, रानियों सहित हजारों की संख्या में श्राविकाओं ने नवीन जिनालय की सुंदर वेदी सहित स्वर्ण ध्वजा, मंगल कलश, सिंहासन, भामंडल सहित अन्य उपकरणों का शुद्धिकरण कर अपने कर कमलों को पवित्र किया, यह सारी क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी मनोज जैन, महेंद्र जैन, पंडित सुनील धवल भोपाल एवं अशोक जैन उज्जैन द्वारा कराई गई।
संजीव जैन दिल्ली की हुई भजन संध्या
संध्या की बेला में शौरीपुर नगरी में दिल्ली से पधारे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित संजीव जैन की आध्यात्मिक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत देव - शास्त्र - गुरु भगवंतों के सुंदर मंगलगान सहित दिगंबर महामुनिराजों का गुणगान किया गया जिसमे सकल समाज ने जोरदार नृत्य गान कर जिनशासन की मंगल प्रभावना की।
आज मनेगा जन्म जन्मकल्याणक महोत्सव
महोत्सव के महामंत्री मनोज जैन ने बताया की महोत्सव के तृतीय दिवस चैत्र सुदी दसमीं गुरुवार 18 अप्रैल के दिन जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जावेगा जिसका शुभारंभ प्रातः 6 बजे शांति जाप से होगा पश्चात जिनेन्द्र पूजन, इंद्र सभा एवं राज सभा में जन्म जन्म कल्याणक की खुशियां, दोपहर 12.30 बजे जन्मकल्याणक शोभायात्रा एवं पांडुक शिला पर बाल तीर्थंकर का अभिषेक, 3.30 बजे से सौधर्म इंद्र द्वारा तांडव नृत्य पश्चात मंगल प्रवचन, संध्या 6 बजे से बाल कक्षा, 6.30 से मंगल प्रवचन एवं 8 बजे से बाल तीर्थंकर नेमीकुमार की पालना झुलाया जावेगा जिसमे स्मपूर्ण नगर वासियों सहित सकल जैन समाज से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील आयोजन समिति द्वारा की गई है।