पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव में एक महिला में घर में भीषण आग उस वक्त भड़की जब महिला घर में ताला डालकर भांजे की शादी में भात देने गई हुई थी। घर से आग की लपटें उठती देखकर पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड को सूचना कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था।
सूचना के बाद जब तक पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान सहित 30 हजार कैश और 9 क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झिरी गांव की रहने वाली रामदेवी आदिवासी(40) ने पोहरी थाने पहुंचकर बताया कि वह बुधवार को भांजे की शादी में भात देने शिवपुरी गई हुई थी। इसी दौरान उसके घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान 30 हजार केश सहित 9 क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया।
आगजनी की इस घटना में पीड़िता को करीब 80 हजार का नुकसान हो गया। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।