शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में चिटोरी खुर्द में निवास करने वाली 16 साल की नाबालिग बीते 9 मार्च को अपने घर से बिना बताए चली गई थी। परिजनों की सूचना पर सतनवाड़ा पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी। बीते रोज नाबालिग को सतनवाड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया था,नाबालिग ने बताया कि वह घर पर झगड़ा होने के कारण वह अपने मामा के यहां चली गई थी।
जानकारी के अनुसार रामप्यारी आदिवासी पत्नी स्व.शिवचरण आदिवासी उम्र 55 वर्ष ने निवासी ग्राम चिटोरी खुर्द ने थाना सतनवाड़ा में अपनी नाबालिग पुत्री की घर से अपहरण होने की रिर्पोट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
बताया जा रहा है घर से गायब हुई नाबालिग घर पर विवाद होने के कारण घर से अपने मामा के यहां घाटीगांव पहुच गई थी।
थाना सतनवाड़ा पुलिस ने 27 दिन बाद 5 अप्रैल को नाबालिग को उसके मामा के घर घाटीगांव ग्वालियर से बरामद कर परिजनों के सुर्पुद कर दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाड़ा राज कुमार सिंह चाहर,सतेन्द्र सिहं भदौरिया,नीरज सिंह सेंगर,उदय सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा है।