शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में 21 साल का एक युवक अपने ही घर के पास स्थित बाड़े में पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर लाश को पीएम के लिए पहुंचा दिया है वही इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आशु उम्र 21 साल पुत्र स्वर्गीय गोविंद बाथम बीती रात अपने घर पर शराब के नशे में आया था,घर आकर नशे की हालत में उसने झगडा शुरू कर दिया था ओर लड झगड कर घर से चला गया था। सुबह आशु की लाश घर के पास बाडे मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
आशु किसी आरओ वाटर सप्लायर की पानी सप्लाई करने वाली गाडी पर काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का उतारकर पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। बताया जा रहा है कि आशु शराब पीने का आदी था और वह शराब के नशे में ही फांसी के फंदे पर लटक गया होगा।
जानकारी के अनुसार आशु उम्र 21 साल पुत्र स्वर्गीय गोविंद बाथम बीती रात अपने घर पर शराब के नशे में आया था,घर आकर नशे की हालत में उसने झगडा शुरू कर दिया था ओर लड झगड कर घर से चला गया था। सुबह आशु की लाश घर के पास बाडे मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
आशु किसी आरओ वाटर सप्लायर की पानी सप्लाई करने वाली गाडी पर काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का उतारकर पीएम के लिए भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। बताया जा रहा है कि आशु शराब पीने का आदी था और वह शराब के नशे में ही फांसी के फंदे पर लटक गया होगा।