बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत झलवासा रोड पर बीती रात एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम टोड़ा थाना बैराड़ निवासी पवन (22) पुत्र संत चरण धाकड़ दो साथियों के साथ बीती रात करीब 8 बजे झलवासा रोड से गुजर रहा था। तभी सामने से एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए इनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पवन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।