शिवपुरी। जिले के नए एसपी साहब को आए अभी पखवाड़ा भर भी नहीं हुआ है, परंतु शहर के तथाकथित समाजसेवी और नेताओं ने साहब से सौजन्य भेंट के बहाने शस्त्र लाइसेंस सहित तमाम कामों के लिए जाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते एसपी साहब को अपने केबिन के बाहर लगी डेस्क पर एक नोटिस चस्पा करवाना पड़ गया है कि 'कृपया शस्त्र लाइसेंस के संबंध में संपर्क न करें।'
एसपी आफिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यहां आने वाले लोगों में ज्यादातर किसी न किसी के शस्त्र लाइसेंस की सिफारिश लेकर आ रहे थे। इसी के चलते एसपी साहब को इस तरह की सूचना चस्पा करवानी पड़ी है।
इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि इस तरह का नोटिस इसलिए भी चस्पा करवाना पड़ा है कि कई लोग भूल जाते हैं कि इस समय आचार संहिता लगी हुई है और आचार संहिता के दौरान यह कार्य किसी भी स्थिति में संभव नहीं है।