बैराड। शिवपुरी जिले की पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में एक नाबालिग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी शादी करने से मना कर दिया था इसलिए परिजनों और रिश्तेदारो ने उसकी मारपीट कर दी। पीड़िता ने घर से भागकर बैराढ़ थाने में पहुंचकर अपनी आप-बीती सुनाई और अपने माता-पिता को जेल भेजने की मांग पुलिस से की। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर पीड़िता के माता-पिता, भाई और फूफा के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बैराड़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 7 की रहने वाली किशोरी ने आज बैराड़ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे माता-पिता और भाई, मेरे फूफा के कहने पर मेरी शादी कराना चाहते हैं। जब मैने उन्हें शादी करने से इंकार कर दिया, तो इसके चलते सभी ने मिलकर मुझ पर दबाव बनाया और शादी करने को राजी करने के लिए मारपीट भी कर दी।
नाबालिग किशोरी ने अपने माता-पिता से खुद की जान का खतरा बताते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग पुलिस से की थी। पुलिस ने फिलहाल नाबालिग की शिकायत पर उसके माता-पिता,भाई और फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।