बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा मे आने वाले एक गांव में निवास करने वाली विवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाहिता मायके जाने की जिद कर रही थी इस बात पर दोनो में झगडा हो गया,इसके बाद विवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
जिला अस्पताल अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे की बादशाह जाटव ने बताया कि आज उसकी पत्नी रानी उम्र 29 साल मायके जाने की जिद कर रही थी। उसने डांट कर उसे मायके जाने से रोक दिया था। इसी बात से नाराज होकर रानी ने घर मे रखी इल्ली मारने की दवा को पी लिया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने रानी को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतिका के तीन बच्चे हैं।