खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में 15 साल की नाबालिग की लाश कुँए में मिली है। लाश की पहचान थाना सीमा में आने वाले गांव मुहारीकलां गांव की रहने वाली अंजली के रूप में हुई। अंजली के अपहरण का मामला थाने में दर्ज है। पुलिस हत्या,हादसा और आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंजली पाल पुत्री विजयराम पाल उम्र 15 साल निवासी मुहारीकलां के घर से अपहृत हो जाने की शिकायत परिजनों ने बीते 5 अप्रैल को खनियाधाना थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज 48 घंटे बाद पुलिस को नाबालिग किशोरी का शव मुहारीेकला गांव में ही एक कुएं में मिला है।
खनियाधाना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लडकी के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज है। अब शव कुंए में मिला है। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बता पाएगी। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अंजली पाल पुत्री विजयराम पाल उम्र 15 साल निवासी मुहारीकलां के घर से अपहृत हो जाने की शिकायत परिजनों ने बीते 5 अप्रैल को खनियाधाना थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज 48 घंटे बाद पुलिस को नाबालिग किशोरी का शव मुहारीेकला गांव में ही एक कुएं में मिला है।
खनियाधाना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लडकी के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज है। अब शव कुंए में मिला है। पुलिस जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बता पाएगी। यह हत्या है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।