शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे बेटे मुझे खाने को नहीं देते हैं और वह मेरे घर से मेरा सामान चोरी करके ले गये। और मेरे साथ मारपीट करते हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी भिलोजीकलां थाना तेंदुआ का के रहने वाले खुरू शाक्य पुत्र मानसिंह शाक्य ने बताया कि मेरा बेटा बादामी शाक्य ने मेरे साथ मारपीट की हैं, और और पत्नी जानकी शाक्य मेरे घर से गृहस्थी का सामान भरकर ले गई, और मेरे पास जो रकम में करधौनी चांदी की, तथा नाक की लौंग सोने की, एवं नकदी 9 हजार रुपये ले गई तथा मैंने दोनों को मेरा बेटा मेरे साथ मारपीट करता हैं और मुझे मेरे साथ नहीं रहता हैं।
मैं थाने इनकी शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही मेरा बेटा ना ही मुझे अपने साथ रखता हैं और ना ही मुझे खाने को रोटी देता हैं जिससे मैं काफी परेशान हूं और इसके साथ ही मुझे कुछ भी सुनाई नहीं देता हैं और ना ही मैं कुछ भी स्पष्ट रूप से बोल पाता हूं।