पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा के पुरा गांव में एक 36 साल की युवक दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सालो पुराने के पेड़ को काट रहा था। पेड़ का मोटा ताना युवक के ऊपर ही गिर गया और उसमें दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पुरा गांव में निवास करने वाला हेतराम उर्फ छोटू उम्र 36 साल पुत्र मूंगाराम विश्वकर्मा ने गांव में रहने वाले अमोल सिंह यादव के खेत पर स्थित वर्षो पुराने एक पीपल के पेड़ का खरीदा था। शुक्रवार की दोपहर हेतराम पीपल के पेड़ पर चढ़कर उसका एक मोटी डाली को काट रहा था।
पेड की मोटी डाली को काटते समय अचानक कटा हुआ एक मोटा पेड़ का तना हेतराम की ओर ही आकर गिरा। हेतराम तने के नीचे फस गया और हेतराम के शरीर फट गया ओर खून की पिचकारी निकलने लगी और उसकी पेट की अंतडिया तक बहार आ गई। इस मंजर को जिसने देखा, रूह तक कांप उठी। सूचना पर मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।