शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे सवारियों से भरी एक स्लीपर कोच बस भेंसौरा पुल से नीचे गिर गई। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुभाषपुरा थाना पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से मोहना सहित ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक अशोका ट्रेवल्स की बस (MP13P5052) इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। तभी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर आज मंगलवार की सुबह 7 बजे बस का टायर फट गया। जिससे बस बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। बस के पलट जाने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई थी।
बस हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची सुभाषपुरा पुलिस ने बस में फंसे सभी घायलों को बस से निकालकर मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए मोहना सहित ग्वालियर के अस्पताल के लिए रेफर किया।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस में सवार करीब सात से आठ लोग घायल हुए है। शेष सभी सवारियों को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।