SHIVPURI NEWS - बदरवास के पुल पर मिलने वाली ​लाश गुना के आर्किटेक्ट की निकली, पीठ में मारी गोली

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले बरखेडा ओवर ब्रिज पर एक लाश मिली थी। इस लाश की पहचान गुना के इंजीनियर आर्किटेक्ट के रूप में हुई है। इंजीनियर की पीठ में गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक की कार अभी भी लापता है,मृतक अपने घर से कार से निकला था।
 
बताया गया है कि युवक को पहले गोली मारी गई और उसके बाद उसकी लाश को बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा के ओवर ब्रिज पर फेंका गया है। बदरवास पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आज (सोमवार) मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मृतक संजय कुशवाह पेशे से सब इंजीनियर है और किसी बिल्डर के साथ काम करता था।

संजय कुशवाह रोज की तरह अपने घर से अपनी कार से निकला था लेकिन रात तक वह घर नहीं पहुंचा था। बदरवास पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पहचान कर रविवार की रात मृतक के घरवालों को सूचना दी थी। इस मामले बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना कि हाईवे पर शव मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।