पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा से हैं जहां मंगलवार बुधवार की रात दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोर अनाज, नगदी सहित सोने को मंगलसूत्र को चुराकर ले गए। चोरी की शिकायत पर पोहरी थाना ने मामला दर्ज कर लिया हैं और तलाश जारी कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी बमरा गांव के रहने वाले भाजपा के मंडल महामंत्री दिनेश जाटव ने बताया कि हमारे मकान के एक कमरे का ताला लगा हुआ था। चोर कमरे में लगा ताला काटकर अंदर घुस गया जहां एक स्टील के बर्तन में रखे 60 हजार रुपये और दो क्विंटल चना भी भरकर ले गए।
चोरी की वारदात से उसे 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं चोरों ने बामरा गांव के रहने महिपाल ठाकुर के घर को भी अपना निशाना बनाया है। चोर इस घर से एक सोने का मंगलसूत्र सहित 35 हजार रुपए नगदी चुराकर अपने साथ ले गए। पोहरी थाना पुलिस ने चोरी की सूचना मिलते ही मौका मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।