शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परिक्षा घोषित परिक्षा परिणामो के नतीजों में हाई स्कूल में बाल शिक्षा निकेतन की अवधि जैन 484 अंक प्राप्त कर जिले में टॉपर रही वहीं एसएनबी पब्लिक स्कूल की छात्रा दीप्ति रावत व गुरु कृपा स्कूल कालामढ़ बैराड़ के रंजीत प्रजापति ने 482 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया।
जबकि बाल शिक्षा निकेतन की सिद्धि कुशवाह, सेंट जॉन्स करेरा की सृष्टि गुप्ता, राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़ की महक पाराशर व मॉडल स्कूल पोहरी के कान्हा शर्मा 480 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 12वीं में गणित संकाय में शासकीय कन्या उमा भी पुरानी शिवपुरी की पिंकी कुशवाहा ने 479 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान तो उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी की काव्या श्रीवास्तव ने बायोलॉजी में 477 अंक हासिल कर द्वितीय, किस्मतराज कंथारिया जिला उत्कृष्ट विद्यालय व शासकीय हाई स्कूल सेंवड़ा के रौनक शर्मा ने गणित में 476 रन हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि कला संकाय में मॉडल स्कूल शिवपुरी के राहुल भारती ने 474 अंक से प्रथम, शैलेंद्र सिंह सोलंकी मॉडल खनियाधाना व उमावि धौऊलागढ़ की हिमानी धाकड़ 470 अंकों के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह बाल शिक्षा निकेतन की लक्ष्मी भोला 471 अंकों के साथ वाणिज्य संख्या में अव्वल रही वहीं कृषि संकाय में भारतीय विद्यालय की सलोनी भाटी ने 468 अंक हासिल कर प्रथम व होम साइंस में कन्या उमावि पिछोर की राधा जाटव ने 433 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया।