बामौरकलां। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर के बामौरकलां थाना से हैं जहां बीते दिनों एक 29 वर्षीय युवक ने अपने घर के पीछे बने बाड़े में फांसी लगाकर सुसाईड कर ली। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम निवोदा थाना बामौरकलां के रहने वाले तुलसीराम पुत्र नत्थुराम लोधी उम्र 29 साल ने 24 अप्रैल को अपने घर के पीछे बाड़े में बने छप्पर से तोलिया का फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा हैं कि सूचनाकर्ता किशनलाल पुत्र बारेला लोधी निवासी दुर्गापुर उम्र 27 साल ने बताया कि मैं 24 अप्रैल को मेरे साले तुलसीराम पुत्र स्व.नाथूराम कोली के यहां अपने घर के पीछे बाड़े में गया तो वहां मैंने देखा मेरे साले तुलसीराम ने फांसी लगाकर सुसाईड कर ली हैं जिसके बाद मैंने आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस को सुचना दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।