शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां बीते रोज एक महिला अपनी बेटी के अपहरण होने की शिकायत लेकर पहुंची, कि मेरी नाबालिग बेटी को उसकी बुआ अपने साथ लेकर गई थी और वहां से उसे एक युवक जबरदस्ती अपने साथ ले गया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बडेरा थाना सिरसी जिला गुना की रहने वाली पिंकी भील पत्नी कमल सिंह भील ने बताया कि मेरी बेटी रेश्मा भील पिछले 20 मार्च से लापता हैं उसे ग्राम डांग गुढाल पंचायत अगरा थाना बदरवास निवासी मजबूत पुत्र गंगाराम भील बहला फुसलाकर भगा ले गया। मैंने अपनी बेटी की हर जगह तलाश किया। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
महिला ने बताया कि मेरी बेटी को उसकी बुआ अपने साथ ले गई थी और उधर से ही मजबूत सिंह उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया, मेरी बेटी का वीडियों काॅल मेरे पास आया था, जिसमें वह बुरी कंडीशन में दिखी और वह बहुत रो रही थी और कह रही थी मेरा अपहरण कर लिया हैं। मुझे कैसे भी करके यहां से छुड़ाकर ले जाओ।