शिवपुरी। गुना-शिवपुरी में लोकसभा में चुनाव शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस में शब्द वाण तो शुरू हो चुके है लेकिन भाजपा ने जमीन स्तर पर उतरकर प्रचार शुरू कर दिया,फिलहाल जमीनी स्तर पर कांग्रेस प्रचार में भाजपा से कोसो दूर दिखाई दे रही है।
भारतीय जनता पार्टी खोड इकाई ने मातृ शक्ति सम्मेलन में पहुंची केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया अतिथि के रूप में सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थी। खोड में कार्यक्रम स्थल से पहुंचने से पूर्व श्रीमती सिंधिया ने अपनी गाडी रोकी और बाजार में स्थित एक दुकान पर साड़ी खरीदी, वही एक हलवाई की दुकान पर समौसा खाने का लुत्फ भी लिया।
प्रियदर्शिनी सिंधिया ने एक फल वाले से फल के भाव भी पूछे,वही कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती सिंधिया महिलाओं के लोकगीतों पर झूमती भी दिखी,प्रियदर्शिनी सिंधिया के यह फोटो वीडियो सोशल पर वायरल हो रहे है।