शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। सिंधिया के मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा साथ में थे।
कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर टेकरी सरकार के पूजा अर्चना के बाद अपना काफिला शुरू किया,सिंधिया के इस काफिले का जगह जगह स्वागत किया। दोपहर एक बजे सिंधिया ने गुना बाईपास से प्रवेश किया था इसके झांसी तिराहे से गुरुद्वारा होते माधव चौक चौराहे के कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुचा। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया।