करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम गधाई रामनगर के पास से मिल रही हैं जहां रात्रि के समय एक बोलेरो और बाइक चालक में जोरदार भिड़ंत हो गई थी, जिसमें बाइक चालक के यहां सिर में गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। करैरा थाना पुलिस ने इस संबंध में बोलेरो मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम निवासी ग्राम झंडा हाल निवासी फिल्टर रोड करेरा के रहने वाले पुरुषोत्तम जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव ने बताया कि कल 23 अप्रैल 2024 को मेरा बेटा संजय जाटव उम्र 29 साल अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से गांव झंडा गया था।
गांव से करैरा वापस आ ही रहा था तभी रात करीबन 8ः30 बजे कठली की पहाड़ियाग्राम गधाई रामनगर के पास करैरा तरफ से आ रही बोलेरा क्रमांक 33 1376 के चालक ने अपनी बोलेरो गाडी को तेजगति लापरवाही से चला कर मेरे बेटे संजय जाटव की मोटरसाईकिल मे सामने से टक्कर मार दी,इस हादसे में संजय जाटव की मौत हो गई।