पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में ट्रक के टायर की चपेट में आने से राजस्थान के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के धौलपुर मनिया के रहने बाले रामावतार कुशवाह ने बताया कि वह हर साल सरसों का भूसा खरीदने शिवपुरी जिले आते रहते है। इसी कड़ी में वह पिछोर के कुड़ी गांव पहुंचे हुए थे। रात के समय वह, ट्रक ड्राइवर और उसका भाई रामनारायण कुशवाह (28) पुत्र गज सिंह गांव में ट्रक के पास एक स्थान पर सोए हुए थे।
लेकिन रात के समय रामनारायण एक उस स्थान से हटकर तिरपाल ओढ़कर ट्रक के पिछले हिस्से की ओर जमीन पर सो गया था। अलसुबह जब अंधेरा था। जब ड्राइवर ने उठकर ट्रक बैक किया तो रामनारायण ट्रक की चपेट में आ कर घायल हो गया था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत गई।