बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के राजपुरा की हैं जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग घर से बिन बताए लापता हो गई, पिता की शिकायत पर बैराड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के पिता ने ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ बड़े लड़के की बहु को लेकर इलाज के लिए शिवपुरी गया था।
इसी दौरान मेरी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना बताए घर से लापता हो गए। पिता ने अज्ञात युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया है।