शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र से हैं जहां देहात थाना पुलिस ने आईपीएल खेल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दोनों के कब्जे से पुलिस ने नगदी सहित मोबाइल भी जप्त किये हैं।
जानकारी के अनुसार गोपाल आटा चक्की के पास लुधावली थाना देहात के रहने वाले हेमंत सेन पुत्र खेम चंद्र सेन उम्र 26 साल को देहात थाना पुलिस ने घटना स्थल शासकीय वेयरहाउस के पास से आईपीएल खेलते हुए दबोचा हैं। तथा जहां हेमंत अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम पर ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच की सट्टे की आईडी 1EXCH पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा।
जिसके मोबाइल में करीबन 3,16,434 रुपये का लेनदेन होना पाया गया एवं आरोपी हेमंत सेन के कब्जे से एक वन प्लस एन्ड्रोइड मोबाइल एवं नगदी 2000 रुपये जप्त किए जाकर आरोपी हेमंत सेन एवं उसके सह आरोपी पुराना आईपीएल सटोरिया शिवा धाकड़ के विरुद्ध आईपीएल सट्टे के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, प्रआर. 570 विनय कुमार सिंह, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, आर. 182 दिनेश सिंह, आर.511 बदन सिंह धाकड़, आर.683 मनोज कुमार थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।