शिवपुरी। शिवपुरी शहर की देहात थाना पुलिस ने बीती रात एक सूचना पर से कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के पीछे जंगल में जुआ खेलते कुछ जुआरियों को पकड़ने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 80 हजार 700 रुपए व एक ताश की गड्डी बरामद कर सभी पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई जितेन्द्र मावई ने बताया कि बीती शाम सूचना मिली कि सीआरपीएफ कैंप के पीछे कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जंगल से देवेन्द्र (40) पुत्र राजाराम ओझा निवासी छोटी नोहरी थाना कोतवाली, नूर (45) पुत्र आजम वेग निवासी पीपल वाले कुएं के पास सईसपुरा थाना फिजिकल, सिमाल (25) पुत्र वहीद खान निवासी बडोदी राईन मार्केट के पीछे थाना कोतवाली, सलमान (34) पुत्र लियाकत खान निवासी जवाहर कालोनी पुरानी शिवपुरी थाना देहात, हनीफ (66) पुत्र शगीर खान निवासी फिजिकल थाने के पास शिवपुरी व मोनू उद्दीन (46) पुत्र स्व. हसीन उद्दीन कुरैशी निवासी आईपीएस स्कूल के पास थाना फिजिकल शिवपुरी को जुआ खेलते पकड़ लिया।