शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में मंडी में फसल बेचकर सतनवाड़ा रुके किसान के अज्ञात बदमाश ने ट्रॉली की डिग्गी से 96 हजार रुपए पार कर दिए। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
करई बारां गांव का किसान भजन गुर्जर उम्र 28 साल पुत्र सुल्तान गुर्जर गुरुवार को सरसों फसल बेचने शिवपुरी मंडी आया था। सेठ ने सरसों के 96 हजार 203 रुपए में से 3 रु. की तीन माचिस दे दीं और शेष 96 हजार 200 रु. कैश दे दिए। 50 हजार कैश जेब में व 46200 रु. ट्रैक्टर की डिग्गी में डाल लिए।
शिवपुरी से शाम करीब 5 बजे घर जा रहा था, तभी खूबत घाटी से आगे ट्रैक्टर गर्म होकर बंद हो गया। धीरे-धीरे होटल तक पहुंचा और ट्रैक्टर में पानी डाला। फिर सतनवाड़ा पहुंचकर मिस्त्री की दुकान पर पहुंचा, लेकिन दुकान बंद थी।
वह वापस ट्रैक्टर के पास पहुंचा और अपनी जेब में रखे 50 हजार रुपए भी ट्रैक्टर की डिग्गी मे डाल दिए। इतने में कुछ मिलने वाले आ गए और उनसे बातचीत करने लगा,और चाय पीने के बाद 50 मीटर दूर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास पहुंचा। ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो अचानक ट्रॉली की डिग्गी का ढक्कन गिरा। अचानक पलटा और डिग्गी खोली तो कैश गायब था। मामले की सूचना सतनवाड़ा थाने पहुंचकर दी है।