पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव से 4 माह पूर्व अपहृत हुई एक किशोरी को पुलिस ने उसके नाबालिग प्रेमी के संग राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया।
पोहरी पुलिस को दिए गए कथनों में नाबालिग ने बताया कि उसके साथ लगातार 4 माह तक बलात्कार और मारपीट की गई। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,वह आरोपी नाबालिग है इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले फरियादी ने 29 दिसंबर 2023 को अपनी नाबालिग लड़की की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा व्यपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पोहरी थाना पुलिस ने साइबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपहृत किशोरी को राजस्थान के जयपुर से उसके नाबालिग प्रेमी के साथ बरामद कर लिया।