कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा से आने वाले गांव से 15 साल का किशोर लापता गायब हो गया है। 3 दिन गुजर जाने के बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रन्नौद थाने में दर्ज कराई है।
लगदा गांव के रहने वाले कल्याण पुत्र पीतम रजक ने बताया कि 5 अप्रैल की दोपहर उसका 15 साल का बेटा बृजभान रजक गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसके बाद वह किसी को कुछ भी बताएं बिना ही लापता हो गया था।
5 मार्च की रात तक जब ब्रजभान घर वापस नहीं लौटा इसके बाद उसकी तलाश की गई थी। सभी रिश्तेदारों में भी पूछताछ की गई थी। हालांकि, बृजभान का सुराग कहीं नहीं लग सका।
बृजभान की गुमशुदगी की शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई है। लापता बच्चे का फोटो जारी कर सोशल साइट्स पर भी बृजभान के पिता कल्याण रजक ने उसके बेटे की तलाश करने में सहयोग करने की गुहार लगाई है।