SHIVPURI NEWS - पुलिस चैकिंग में पकडे गए है 35 लाख, जिले के पांचों नाको पर SIT टीम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक शिवपुरी जिले में गठित की गई SIT टीमों ने पांच चेकिंग प्वाइंटों पर 3408500 रुपए की राशि जब्त की है। गठित की गई एसआईटी टीमों निर्देश दिए गए कि यदि चेकिंग में राशि अथवा कोई संदिग्ध चीज मिलती है, तो उसकी जब्ती कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। चुनाव के दौरान कोई भी शख्स 50 हजार रुपए से अधिक राशि लेकर नहीं जा सकते। इसी के चलते चेकिंग प्वाइंटों पर निर्धारित से अधिक राशि मिलने पर उसे कार्रवाई की जद में लिया गया है।
 
21 मार्च को सिरसौद थाना पुलिस ने 7.49 लाख रुपए पकड़े।
23 मार्च को सुभाषपुरा थाना पुलिस ने 1 लाख 78 हजार 500 रुपए पकड़े।
30 मार्च को सीहोर पुलिस ने 4 लाख रुपए पकड़े।
8 अप्रैल को गोवर्धन पुलिस ने 5 लाख 20 हजार रुपए पकड़े।
10 अप्रैल को करैरा पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपए पकड़े।