SHIVPURI NEWS - पत्नी वियोग में फांसी पर लटक गया 30 साल का युवक,वापस नहीं आ रही थी

Bhopal Samachar

खनियाधना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना नगर में गुरुवार को 30 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी मायके से वापस नहीं लौट रही थी। इसी गम में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक खनियाधाना निवासी आकाश उर्फ टिंकू उम्र 30 साल पुत्र शंकरलाल बरदेलिया ने गुरुवार की दोपहर घर पर फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि मृतक की पत्नी मायके चली गई और फिर वापस नहीं आ रही थी। संभवतः पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर आकाश ने कुंदे से रस्सी बांधकर फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली।