शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने आज तहसील के 2 कर्मचारी सस्पेंड करने के बाद ओदश दिए है,बताया जा रहा है कि दोनो बाबू नामांतरण की नकल शाखा में पदस्थ और नामांतरण की नकल में रिश्वत वसूल रहे थे,बाबूओ की रिश्वत भरी वीडियो सोशल पर वायरल हो गई थी।
तहसील कार्यालय शिवपुरी में कार्यरत कर्मचारी श्री महेश राठौर, सहायक ग्रेड-3, श्री गजेंद्र शक्य सहायक ग्रेड 3 द्वारा नामांतरण के आदेशों की नकल प्रदाय किये जाने के एवज में अनुचित मांग की गई थी। श्री राठौर का उक्त कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री महेश राठौर, सहायक ग्रेड-3, तहसील कार्यालय शिवपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री राठौर का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला शिवपुरी रहेगा, तथा इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।