बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक 25 साल के युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। मृतक के भाई का कहना था कि वह दिन भर से नशे में और शाम को घर पर लौटकर नहीं आया था। उसके बाद उसके पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार थाना सीमा में आने वाले हसर्रा गांव का रहने वाले राजेश आदिवासी ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहर सिंह आदिवासी पुत्र मुन्ना लाल आदिवासी उम्र 25 साल बीते रोज शराब का सेवन कर रह था,शराब के नशे में वह बोला की अभी आता हूं उसके बाद वह रात में घर नहीं आया।
सुबह जब मोहर सिंह घर नही आया तो में सुबह उसे तलाश करने खेतों की ओर रतवास वाली रोड किनारे विकेश लोधी के खेत की मेड़ पर स्थित खेर के पेड़ से लटका मिला। मोहर सिंह अपने ही साफी से लटका था। पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। बामौरकला थाना पुलिस ने मोहर सिंह की लाश को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भेजते हुए,इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।