शिवपुरी। खबर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले काली माता मंदिर के पास से मिल रही है। जहां एक नाबालिग के घर पर विवाद होने से घर से भाग गई। परिजन ने नाबालिग की गुम होने की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबलिक की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग की गुम होने की सूचना दर्ज कराई की उनकी नाबिलग बेटी घर पर लड़ाई करके भाग गई है। दिन के 2 बजे से वह गायब है। सूचना पर देहात थाना पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज कर थाना प्रभारी देहात ने जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृता की तलाशी के लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रयास किया नबालिक भाग कर अपने किसी रिश्तेदार के यहां ग्वालियर चली गई थी। जिससे पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर बरामद कर लिया गया है।
इनकी भूमिका थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह माबई,रेखा गुप्ता,परवेज खान,मोहन सिंह चौहान,शिल्पी गुप्ता,की सराहनीय भूमिका रही।