कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक 22 साल के युवक की जहर का सेवन करने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मेले से लौटकर उल्टियां करने लगा था। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक के भांजे सोमपाल ने बताया कि उसके मामा पप्पू आदिवासी उम्र 22 साल निवासी मुबारकपुर बीते रोज कोलारस में आयोजित मेले को देखकर रात में घर लौटे तो उसके बाद सुबह उल्टियां करते देख कर परिवार जन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। बता दे कि युवक की शादी के बाद वह अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर मौत के मुंह में चला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।