शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आने वाले ग्राम मारौरा खालसा में रहने वाला एक 17 वर्षीय किशोर शिवपुरी की कहकर कहीं लापता हो गया। जिसकी शिकायत किशोर के परिजनों ने बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार सतीश परिहार पुत्र मुरारी परिहार उम्र 17 साल बीते 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे शिवपुरी की कहकर निकला था। जिसके बाद से वह आज तक घर नहीं लौटा। जिसकी तलाश परिजनों ने सभी जगह पर की किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसकी शिकायत किशोर के परिजनों ने आज बैराड़ थाना पहुंचकर दर्ज कराई। जहां पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।