शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा पुलिस ने एक शराब से भरी एक स्कॉर्पियो को पकडने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि बुलोरो में 50 पेटी दारू भरी थी,मुखबिर की सूचना पर स्कॉर्पियो की पीछा किया और उसे जब्त करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना प्रभारी उपनिरिक्षक को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भवेड के पास स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी के लिए शराब भरकर लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर सुभाषपुरा पुलिस ग्राम भवेड के पास रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक स्कॉर्पियो चालक अपनी गाडी को भगाकर ले जाने लगा।
बताया जा रहा है पुलिस को पीछा करते देख स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 को छोडकर भाग गया उक्त कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 की तलाशी ली तो उक्त कार स्कॉर्पियो क्रं. एमपी 33 सी 6500 मे रखी 50 कार्टून की पेटियो मे रखी 50-50 क्वार्टर कुल क्वार्टर 2500 कुल 450 लीटर कीमती 225000/- दो लाख पच्चीस हजार रुपये की शराब भरी हुई थी।
पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त करते हुए थाने पर लाकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम किया गया उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा एसओ उनि कुसुम गोयल मय प्रआर0 197 अभय सिंह , प्रआर0 99 महेशदत्त शर्मा आर0 463 संजय जाट,आर0 619 पवन कुमार,आर0 274 धर्मेन्द्र शर्मा,आर0 740 रविन्द्र शर्मा, आर.598 अर्जुन जाट, आर0 968 दामोदर भार्गव की अहम भूमिका रही।