शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेन्द्र सिंह यादव शुक्रवार 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेगें। यादवेन्द्र सिंह यादव भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही शुक्रवार को गुना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर टेकरी सरकार के दर्शन कर एक काफिले के रूप में अपने समर्थको के साथ शिवपुरी आएंगे ओर कलेक्ट्रेट पहुंकर नामांकन भरने के अमित दिन अपना नामांकन भरेगें।
जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार की सुबह अशोकनगर अपने निज निवास से चलकर 8 बजे गुना के टेकरी सरकार हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। जहां पूजा-अर्चना के बाद वह अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथं जयवर्धन सिंह भी साथ रहेंगे। बताया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव के नामांकन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और अरुण यादव भी शामिल हो सकते है।
कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव शुक्रवार की सुबह गुना से अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में कार में शिवपुरी के लिए निकलेंगे। यहां वह म्याना, बदरवास,लुकवासा, कोलारस होते हुए शिवपुरी के झांसी तिराहा पहुचंगे। यहां से वह पैदल रोड शो करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव झांसी तिराहा से गुरुद्वारा चौक, माधव चौक, कोर्ट रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।