करैरा। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इस दौरान शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए है। इस कारण जिले के सभी थानो का पुलिस बल मुस्तैत है इस कारण शिवपुरी जिले की पुलिस प्रतिदिन नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जहां बीते रोज फिजीकल थाना पुलिस ने एक राजस्थान के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया था आज करैरा पुलिस ने एक स्मैक बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 09 लाख की स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना पुलिस को मुखबिर द्धारा सूचना मिली की एक युवक अपनी बाईक से स्मैक की तस्करी कर रहा है। जिस पर से पुलिस ने चैकिंग पांईट लगाया और पुलिस ने आरोपी युवक को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी बलवीर पाल पुत्र भावसिंह पाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम रहरगंवा को 50 ग्राम स्मैक कीमत 9 लाख रूपए एवं स्मैक विक्रय करने बाला इलेक्ट्रोनिक कांटे और मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कुल 9 लाख 85 हजार के माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने तेजू उर्फ गुरूतेज सरदार निवासी बांसखेड़ी निवासी थाना देहात और राघवेन्द्र रावत निवासी स्याउ थाना करहिया जिला ग्वालियर से स्मैक खरीदने का बताया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, उनि कलेस्तुस लकड़ा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, अनूप कुमार, हरेन्द्र गुर्जर, आलोक जैन, चंद्रशेखर मीणा, गजेन्द्र शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।