शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले गोंघारी गांव में राजस्थान के रहने वाले एक युवक की मौत कुएं में गिरने के कारण हो गई। युवक की इस गाँव में ससुराल है,युवक का आज सुबह कुंए में लाश मिली है। तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए लाश को पीएम भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के देवरी का रहने वाला 35 वर्षीय प्रीतम उर्फ डब्लू जाटव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल तेंदुआ थाना क्षेत्र के गोंघारी गांव आया हुआ था। बुधवार रात प्रीतम अपनी ससुराल में खाना खाकर गांव में टहलने निकल गया था। इसके बाद वह रात में घर नहीं लौटा। प्रीतम की लाश सुबह गांव के अंधे व सूखे कुएं में मिली।
बताया गया है कि रात के समय अंधेरे टहलते वक्त गांव की अनजान राह पर चलने के दौरान प्रीतम को अंधा कुआं दिखाई नहीं दिया। जिससे उसकी मौत कुएं में गिरने से हो गई। आज सुबह जब प्रीतम की तलाश में ससुराल और उसकी पत्नी निकले तब उन्हें कुएं में प्रीतम की लाश मिली। इसके बाद शव को खाट पर रखकर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के देवरी का रहने वाला 35 वर्षीय प्रीतम उर्फ डब्लू जाटव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल तेंदुआ थाना क्षेत्र के गोंघारी गांव आया हुआ था। बुधवार रात प्रीतम अपनी ससुराल में खाना खाकर गांव में टहलने निकल गया था। इसके बाद वह रात में घर नहीं लौटा। प्रीतम की लाश सुबह गांव के अंधे व सूखे कुएं में मिली।
बताया गया है कि रात के समय अंधेरे टहलते वक्त गांव की अनजान राह पर चलने के दौरान प्रीतम को अंधा कुआं दिखाई नहीं दिया। जिससे उसकी मौत कुएं में गिरने से हो गई। आज सुबह जब प्रीतम की तलाश में ससुराल और उसकी पत्नी निकले तब उन्हें कुएं में प्रीतम की लाश मिली। इसके बाद शव को खाट पर रखकर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।