शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही भाजपा अपना प्रचार और तेज रही है,इसी प्रचार की कड़ी में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और उमा भारती का रोड शो 1 मई को होगा।
जानकारी मिल रही है कि प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक रोड शो का कार्यक्रम करेंगी। इस रोड शो मे एक खुली जीप में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उमा भारती रहेगी। यह रोड शो 1 मई की शाम 5 बजे से शुरू होगा।
मिली जानकारी के अनुसार यह रोड शो प्रारंभ सत्यनारायण मंदिर कमलागंज थीम रोड से शुरू होगा और बाबू क्वार्टर चौक,प्रजापति मंदिर,परिहार मंदिर,नुरानी मस्जिद से मुड़कर,चिलोद पानी की टंकी,चिलोद वार्ड नं. 33 का रास्ता होकर काली माता मंदिर,कोली मोहल्ला,फिजिकल रोड,मोती बाबा पानी की टंकी,विष्णु मंदिर,बर्फ फैक्ट्री,नीलगर चौराहा,फैयाज आतिशबाज रोड होकर गुरुद्वारा चौक से संपन्न होते हुए माधव चौक पर समापन होगा