मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रह रहे शिवपुरी वालों का होली मिलन समारोह दिनांक 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। यह फैसला आज "Non Resident Shivpurians" ग्रुप की बैठक में लिया गया।
Non Resident Shivpurians की वर्चुअल मीटिंग आज शाम 7:30 बजे आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया की होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल दिन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5:00 बजे समापन रात्रि 10:00 बजे होगा। कार्यक्रम स्थल श्री राघवेंद्र जी शर्मा का निवास (बी 5 चार इमली भोपाल) निर्धारित किया गया है। इस दौरान तय किया गया कि भोपाल में निवास कर रहे हैं सभी शिवपुरी वाले परिवार सहित उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में अंताक्षरी के अलावा परिवार के लिए खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन के समन्वय का दायित्व श्री मनमोहन जी एवं श्री प्रवीण जी ने स्वीकार किया है।