शिवपुरी। मध्य प्रदेश के रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर रेलवे स्टेशनों से हापा एवं नाहरलगुन सहित राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कुचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, उदलगिरी, न्यू मिसमरी, रंगापड़ा नॉर्थ एवं हरमुति स्टेशनों पर जाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.04.2024 से 26.06.2024 तक (प्रत्येक बुधवार) को हापा स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान कर,17.05 बजे शाजापुर, 18.20 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 19.15 बजे रुठियाई , 20.00 बजे गुना , 22.18 बजे शिवपुरी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन (शुक्रवार को) 16.00 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी।
नाहरलगुन-हापा एक्सप्रेस स्पेशल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 तक (प्रत्येक शनिवार) को नाहरलगुन स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) 02.15 बजे शिवपुरी , 04.40 बजे गुना ,05.15 बजे रुठियाई , 06.08 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 07.18 बजे शाजापुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन (मंगलवार को) 00.30 बजे हापा स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वतानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट - यह गाड़ी दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कुचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, उदलगिरी, न्यू मिसमरी, रंगापड़ा नॉर्थ एवं हरमुति स्टेशनों पर रुकेगी।
डिस्क्लेमर - यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेलवे का भी अपनी व्यवस्था में परिवर्तन कर देता है इसलिए यात्रीगण कृपया समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।