शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली अंतर्गत बड़ौदी के पास बीती शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीती शाम बड़ौदी के पास हुए एक सड़क हादसे में ओमप्रकाश बघेल (48) निवासी डबरा इमलिया की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हुए हैं। घायलों को पहले जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने दोनों घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस को इन घायलों के नाम पते भी नहीं मिल सके हैं। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।