शिवपुरी। बीना स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण कार्य चलने के कारण दोनो ट्रेनों के रूट मे परिवर्तन किया गया है। इस परिवर्तन से शिवपुरी जिले को फायदा होगा,क्यों की यह दोनो एक्सप्रेस ट्रेन शिवपुरी के रेलवे ट्रैक से निकलेगी।
बीना स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन का निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने पहले ग्वालियर होकर जाने वाली गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस व सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था। अब रेलवे ने प्लान बदलकर ग्वालियर- बीना-मक्सी की बजाय ग्वालियर- गुना-मक्सी होकर ट्रेन को संचालन करेगा।
गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 11 अप्रैल 9 मई तक, ओखा- गोरखपुर 14 अप्रैल से 12 मई तक बदले हुए मार्ग से संचालित होगी। वहीं सूरत-मुजफ्फरपुर 12 अप्रैल से 10 मई तक जबकि मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 12 मई तक बदले हुए मार्ग के साथ संचालित होगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े इसलिए इन साप्ताहिक ट्रेन को बहाल किया गया है।
किस तारीख को बदले मार्ग से संचालित होंगी
15045 गोरखपुर - ओखा, ग्वालियर -बीना - मक्सी, ग्वालियर -गुना-मक्सी- 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 2 और 9 मई
15046 ओखा - गोरखपुर, मक्सी-बीना-ग्वालियर, मक्सी - गुना - ग्वालियर 14, 21, 28 अप्रैल, 5 मई, 12 मई
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर, मक्सी-बीना-ग्वालियर, मक्सी- गुना-ग्वालियर- 12, 19, 26 अप्रैल, 03 व 10 मई
19054 मुजफ्फरपुर-सूरत, ग्वालियर-बीना-मक्सी, ग्वालियर-गुना-मक्सी-14, 21, 28 अप्रैल, 05 व 12 मई