शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज नावातुंग पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पदभार संभाल लिया है। एसपी शिवपुरी आज 11 बजे पुलिस अधीक्षक आफिस पहुंचे और पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले कोतवाली टीआई विनय यादव और देहात थाना प्रभारी विकास यादव को लाइन अटैच करते हुए लाइन से टीआई रोहित दुबे को कोतवाली और जितेंद्र मवाई को देहात थाना की कमान सौंपी है। टीआई रोहित दुबे अशोक नगर जिले से ट्रांसफर होकर आए है और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का भी ट्रांसफर अशोकनगर जिले से शिवपुरी हुआ है इसलिए टीआई रोहित दुबे एसपी राठौड़ की गुड बुक में है।